शामली, अगस्त 7 -- शहर के आर्य समाज शामली के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय वेद प्रचार समारोह के चौथे दिन आत्म पावन यज्ञ, भजन व वेद प्रवचन के कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बुधवार को आयोजित वैदिक यज्ञ में डा. विनीत चौहान, जितेन्द्र प्रधान, सत्यपाल सिंह, पाल सिंह निर्वाल, सुभाष संगल यज्ञमान रहे। यज्ञ के ब्रह्मा आर्य समाज के पुरोहित आचार्य आदित्य आर्य रहे। आर्य भजनोपदेशक पंडित मोहित शास्त्री ने अपने मधुर भजन व गीतों से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया। बिजनौर से पधारे वैदिक विद्वान् आचार्य विष्णुमित्र वेदार्थी ने कहा कि संध्या के लिए आसन की सिद्धि करना आवश्यक है। आसन सिद्धि के लिए अपने पैरों को सिद्ध करना पड़ता है। जिसके लिए स्थिर, सुगम आसान बिछाए और सुख आसान में बैठे। परमात्मा का चिन्तन करना है। जब तक मन की चंचलता रहेगी, जब तक यम, नियम, आसान सिद्ध न...