बेगुसराय, मई 9 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। यमुना भगत स्टेडियम में ग्रुप ए का महिला वर्ग के मेच में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन कर आन्ध्र प्रदेश को 4-0 से पराजित कर अपने टीम के लिए अंक बटोरा। शुक्रवार की शाम खेले गए मैच में एकदम एकतरफा मुकाबले में हरियाणा टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। हरियाणा की ओर से सिमरण ने खेल के 32वें मिनट में ही गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। पहले ही हाफ में पुन: 41वें मिनट में विपानशी द्वारा गोल कर 2-0 से बढ़त बनाकर आन्ध्र प्रदेश को जीत से काफी दूर कर दिया। दूसरे हाफ में कोच और प्रशिक्षक से सबक लेकर आन्ध्र प्रदेश की खिलाड़ियों ने कुछ साहस दिखाया। लेकिन मजबूत डिफेंडर के बदौलत हरियाणा अपने गोल क्षेत्र पर मजबूती से डटी रही। खेल के 53 वें मिनट में हरियाणा कीह तेज स्ट्राइकर संध्या को बॉल मिला और वह आन्ध्र प्रदेश के गोलपोस्ट में मा...