दरभंगा, सितम्बर 24 -- सिंहवाड़ा। गोनू ग्राम नगर पंचायत भरवाड़ा में मां दुर्गा की संध्या आरती की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। ग्रामीण बताते हैं कि वाकपटुता के धनी गोनू झा के समय में भी भगवती की सामूहिक आरती की परंपरा थी। इसे भरवाड़ा के ग्रामीण आज भी पूर्ण मनोयोग से निभा रहे हैं। संध्या आरती के लिए शाम से ही दीपक लेकर पहुंचने वाली महिलाओं एवं बच्चियों का तांता लग जाता है। दीप दान का कार्यक्रम समाप्त होते ही संध्या आरती के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है। पूजा समिति के अध्यक्ष शंभू ठाकुर, उपाध्यक्ष अवधेश साह, सचिव फेकन ठाकुर आदि ने बताया कि सुबह और शाम आरती के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को महाप्रसाद उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण तत्पर रहते हैं। सुबह या शाम एक समय के प्रसाद की व्यवस्था एक व्यक्ति के जिम्मे होती ह...