पाकुड़, अगस्त 28 -- हिरणपुर। एसं गणेश महोत्सव के अवसर पर देर शाम डाक बंगला परिसर स्थित सार्वजनिक गणेश पूजा समिति पूजा पंडाल में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समीर कुमार चंद्रा पूरे परिवार के साथ पहुंचे। इस दौरान जिला भूअर्जन पदाधिकारी सह प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहन लाल मरांडी, जिला खेल कूद पदाधिकारी राहुल कुमार व हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य पदाधिकारी संध्या आरती में शामिल हुए। जहां उन्होंने श्रद्धाभाव से भगवान गणेश की वंदना की। तत्पश्चात समिति द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। प्रदर्शनी में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के 25 वर्षों के सफर को तस्वीर के माध्यम से दिखाया गया था। इसके अलावा इन 25 वर्षों में समिति के 6 दिवंगत का...