जमुई, सितम्बर 25 -- लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता लक्ष्मीपुर के वैष्णवी दुर्गा मंदिर में संध्या आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान मां शेरावाली का गगन चुंबी जयकारा लगता है। रंग-बिरंगे कृत्रिम रोशनी में नहाए मंदिर परिसर भव्य और आकर्षक दिखता है। आरती के दौरान महिला श्रद्धालु की भीड़ देखा जाता है। आरती के पूर्व महिला श्रद्धालु दीप प्रज्वलित करने के बाद देवरानी को प्रसाद अर्पित कर पूजा अर्चना करती है। उसके बाद आरती का भव्य आयोजन होता है। यह भीड़ दिन व दिन बढ़ते ही जाता है। आरती कार्यक्रम के बाद श्रद्धालु खेल तमाशे का आनंद उठाते हैं। च्ूांकि पूजा आयोजक समिति द्वारा मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए ब्रेक डांस, नाव झूला आदि का व्यवस्था किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...