भभुआ, अगस्त 4 -- फूल-पत्ति, झालर व रंग-बिरंगी लाइट से सजाए गए थे गांव के शिवालय शाम में गायक मंडली ने शिवालयों में किया भजन-कीर्तन का आयोजन (अंतिम सोमवारी) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। सावन की चौथी सोमवारी पर शिव भक्तों की श्रद्धा दिखी। संध्या आरती के बाद भक्तजन भजन-कीर्तन में जुट गए, जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा। कई शिव मंदिर पर शिव चर्चा का भी आयोजन किया गया। भक्तों ने पूरे दिन उपवास रखकर भोले बाबा की पूजा की। शिवभक्तों ने गंगा जल के साथ ही बेलपत्र, फल-फूल, भांग, धतूरा आदि अर्पित कर विधान पूर्वक पूजा की। बाबा भोलेनाथ की भक्ति में शिव भक्त लीन रहे। आस्था के सामने बारिश का असर कम पड़ गया। जिले के अमांव के दयाल नाथ महादेव मंदिर, जलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, जागेश्वर नाथ, बुढ़वा महादेव, वीरेश्वर महादेव, नर्वदेश्वर महादेव, सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव, अर्ध...