खगडि़या, सितम्बर 25 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि सार्वजनिक नव दुर्गा मंदिर परिसर,पकरैल में शारदीय नवरात्रि के दुसरा दिन बुधवार को श्रद्धालुओं ने संध्या आरती कर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में संध्या आरती करने के लिए शाम चार बजे से लेकर सात बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मेला कमेटी की ओर से संध्या आरती में भीड़ की अनुमान लगा कर पुख्ता व्यवस्था किया गया। पुरोहित पवन मिश्रा ने बताया कि जो श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में शामिल हुआ है वे दिनभर उपवास रखकर शाम को संध्या आरती करने के फलहार करती है। उल्लेखनीय है कि कलश स्थापना के दिन भव्य कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर पकरैल चौक, गफूर टोला,बदिया होते हुए जगदेव मुनिटोला, घनश्याम नगर,चन्द्रवंशीनगर, पटेल नगर देते हुए सिरनियाटोल, शादीपुर मुसहरी, विधार्थी टोल,विन्दटोली,उदयपुर गांधीनगर होक...