बोकारो, दिसम्बर 25 -- एनपी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज व एनपी संध्याकालीन स्नातक महाविद्यालय में क्रिसमस व नव वर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव प्रमोद सिंह, अविनाश उत्कर्ष अध्यक्ष एनपी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट, डायरेक्टर अनीता सिंह, पांडा हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर जयदेव शर्मा,एचओडी संजीव कुमार और सभी व्याख्यातागण ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर किया। सचिव प्रमोद सिंह ने क्रिसमस एवं नव वर्ष आगमन पर सभी को बधाई दी साथ ही प्रभु यीशु के प्रेम और भाईचारे का संदेश को समाज में अधिक से अधिक पहुंचाने की अपील की । महाविद्यालय के एचओडी संजीव कुमार ने इस अवसर पर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को क्रिसमस व नए साल के आगमन पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता प्रोफेसर सीमा सिंह,रुपलता सिंह ,कुमकुम कुमारी,भा...