हरिद्वार, नवम्बर 13 -- हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर के वार्षिकोत्सव पर छात्र-छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। सौ मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में संध्या प्रथम और आरोही द्वितीय रहीं। ग्रेजुएट वर्ग में अंजना प्रथम और चांदनी द्वितीय रहीं। जूनियर बालक वर्ग में अभिमन्यु प्रथम, हिमांशु द्वितीय और वंश तृतीय रहे। सीनियर बालक वर्ग में अंकुश प्रथम, निशांत द्वितीय और आयुष तृतीय रहे। दो सौ मीटर बालिका दौड़ में मानसी प्रथम, नेहा द्वितीय और भावना तृतीय रहीं, जबकि 400 मीटर बालिका दौड़ में सलोनी यादव प्रथम, चाहत द्वितीय और अनुराधा तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अभिमन्यु प्रथम, पवन द्वितीय और हिमांशु तृतीय, वहीं 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग में निशांत प्रथम, रोहित द्वितीय और अंकुश तृतीय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...