पलामू, सितम्बर 30 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को मेदिनीनगर सिटी के विभिन्न पूजा पंडाल के अलावा देवी मंदिर में संधीपूजा कर श्रद्धालुओं ने दीप दान किया। पलामू जिले के अन्य शहर और गांवों में भी संधी पूजा किया गया। महाअष्टमी का व्रत रखकर मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुाओं ने माता जगदंबे की पूजा की। कालीमंदिर, देवी मंदिर आदि में भी सुबह से पूजा के लिए तांता लगा रहा है। मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे के बाद श्रद्धालु पंडालों में जुटने लगे शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुरोहितों ने महाअष्टमी और संधी पूजा का अनुष्ठान कराया। दोपहर 1:44 बजे श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर संधि पूजा की। इसी के साथ हजारों दीपों से पंडाल आलोकित हो उठे और वातावरण जय माता दी तथा जय दुर्गे के जयकारों से ग...