रांची, सितम्बर 30 -- खूंटी, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की धूम रही। सभी पूजा पंडालों एवं मंदिरों में मां भवानी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन महाअष्टमी के अवसर पर माता के आठवें स्वरूप माता महागौरी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मां भवानी से सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। मंगलवार अपराह्न 1:44 बजे पूजा पंडालों एवं मंदिरों में महाअष्टमी की विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद संधि-बली हुई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संधि बलि की पूजा में शरीक हुए एवं माता भगवती से सुख समृद्धि की कामना की। मंगलवार अहले सुबह से ही विभिन्न पंडालों में महाअष्टमी की पूजन-अर्चन का दौर शुरू हुआ। इस बीच मंगलवार शाम से रात तक विभिन्न पूजा ...