साहिबगंज, जून 24 -- बोरियो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पुआल पंचायत के बास्को गांव में सोमवार की देर रात ग्रामीणों ने एक दूसरे गांव के युवक व चार बच्चों की मां को बंधक बना लिया। काफी मशक्कत के बाद बोरियो थाना पुलिस के प्रयास से दोनों को बंधक से मुक्त कराया गया। जानकारी के अनुसार छोटा युवक ऑटो से आदिवासी महिला को छोड़ने उसके घर गया था। शक के आधार पर आदिवासी महिला के पति ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को बंधक बनाकर ग्राम प्रधान को सौंप दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज वर्मा के निर्देश पर एएसआई देव नारायण साहू पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर दोनों को मुक्त कराने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण आपसी पंचायती करने की जिद पर अड़े रहे। बाद में आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार ग्राम प्रधान के घर पंचायती के बाद दो...