रांची, अगस्त 25 -- झारखंड की राजनीति में सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला एक बार फिर गरमा गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को राज्य सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना सत्तापक्ष और माफिया गठजोड़ की साजिश का नतीजा है। मरांडी ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में गठित जांच समिति की रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि गोड्डा के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या पुलिस कार्रवाई के नाम पर की गई। मरांडी ने कहा कि 11 जून 2025 को गोड्डा में झामुमो की सभा में एक नेता द्वारा दिए गए विवादित बयान और उसके अगले ही दिन सूर्या पर मुकदमा दर्ज किया जाना संदेह पैदा करता है। उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा को अपराधी बताने का पुलिस का दावा तथ्...