कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। डोमचांच प्रखंड में संचालित टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति का मंगलवार को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृत मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महेशपुर, ढ़ोडाकोला एवं जेरूआडीह समेत कई क्षेत्रों में जाकर रोगियों की जांच तथा स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यों की समीक्षा की। जांच अभियान के दौरान कुष्ठ रोग के संदेहास्पद 15 व्यक्तियों की मेडिकल जांच की गई। राहत की बात यह रही कि किसी में भी कुष्ठ रोग की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि कुछ व्यक्तियों में अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं पाई गईं, जिनके लिए मौके पर ही उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डॉ. रमण कुमार ने सभी सुपरवाइजरों को सख्त निर्देश दिया कि गांव का कोई भी घर सर्वे से छूटना नहीं चाहि...