जमुई, नवम्बर 25 -- जमुई । नगर संवाददाता नगर क्षेत्र के महाराजगंज में मंगलवार की सुबह एक 17 वर्षीय युवक की मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान महाराजगंज चौक निवासी थोक व्यवसायी प्रमोद केशरी के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात सत्यम शौच के लिए उठा था, जिसके बाद वह अपने कमरे में वापस चला गया। कुछ देर बाद पिता प्रमोद जब सत्यम के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने बेटे को पलंग पर बेहोश हालत में पाया। परिवार के अनुसार सत्यम के कान और नाक से खून निकल रहा था, जिसके बाद उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना फैलते ही मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई तथा लोग घर पर एकत्रित होने लगे। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि पलंग से गिरकर सत्यम गंभीर रूप से घायल...