मुंगेर, सितम्बर 22 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव नगर पंचायत के महवा टोला के समीप रविवार को भारतमाला सड़क किनारे एक कलमबाग में 12 वर्षीय किशोर का शव पेड़ से फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान गोरहो टोला निवासी दौलत मुखिया के पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई। घास काटने गए ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो शोर मचाया। देखते ही देखते परिजन व ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही बनगांव थानाध्यक्ष हरिशचन्द्र ठाकुर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बाद में एसडीपीओ आलोक कुमार, एफएसएल टीम और स्वान दस्ता ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर संभावित साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने अंशु की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या का रूप दिया है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता मजदूरी और पश...