कोडरमा, जून 4 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के जयनगर स्थित एसबीआई के पास उसके घर के कमरे से एक किशोर का शव संदिग्ध हालत में मिला है। मृतक की पहचान अजीम खान के लगभग 12 वर्षीय बेटे अली खान के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, घर के सभी सदस्य एक परिवार को इलाज के लिए बाहर लेकर गए हुए थे। लौटने पर बच्चे को कमरे में सोफा पर गिरा हुआ पाया गया। इसके बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी पहुंचे। इसके बाद परिजनों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...