बोकारो, अप्रैल 9 -- बोकारो। पिंड्राजोरा पुलिस ने बुधवार सुबह ग्रामीणों के पर बांधगोड़ा स्थित तालाब से संदेहास्पद स्थित में युवती का शव बरामद किया। शव की पहचान बांधगोरा निवासी ठेका मजदूर सुरेश महतो की 19 वर्षीय बेटी सुशी कुमारी के रूप में की गई है, जो स्नातक प्रथम वर्ष की मेधावी छात्रा थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पिता के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतका पूरे परिवार के साथ मंगलवार रात खाना खाने के बाद घर में सो रही थी। आधी रात को परिवार के लोगों ने उसे घर से गायब पाया, तो खोजबीन शुरू की गई। इस खोजबीन में सुबह हो गई। घर के पीछे कुछ दूरी पर तालाब के पास भीड़ देख परिजन पहुंचे, तो तालाब में खुशी का मृत शरीर था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। मृतका का घर से अचानक गायब होना व मुंह से झाग निकलना...