सीवान, सितम्बर 14 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। महादेवा थाना क्षेत्र के विजय हाता स्थित एक निजी क्लीनिक में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के सागर चूरामन गांव निवासी स्व. प्रमोद कुमार का पुत्र करण श्रीवास्तव के रूप में की गई। घटना के संबंध परिजन ने बताया कि करण कुमार श्रीवास्तव की शादी पकड़ी मोड़ की एक लड़की के साथ हुई थी। शुक्रवार को ही करन अपनी ससुराल आया था और शाम को बताया गया कि वह आईसीयू में भर्ती है। जबतक हमलोग पहुंचते तबतक करण की मौत हो चुकी थी। बाद में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...