बक्सर, जुलाई 29 -- पेज तीन के लिए ----- छानबीन पुराना भोजपुर स्थित एक निजी क्लीनिक से महिला का शव बरामद हुआ मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का लगाया आरोप डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर स्थित एक निजी क्लीनिक से पुलिस ने मंगलवार को एक विवाहिता का शव बरामद किया है। मौत पर मायकेवालों ने क्लीनिक में हंगामा करते हुए दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहपुर के लालू डेरा गांव निवासी रामचंद्र यादव की पुत्री नैना कुमारी की शादी वर्ष 2022 में चक्की थाना क्षेत्र के हेमदापुर गांव निवासी सनोज यादव के साथ हुई थी। दोनों को नौ माह का एक पुत्र भी है। ससुराल पक्ष का कहना है कि घरेलु विवाद में विवाहिता ने सोमवार की देर शाम विषपान कर लिया था। हालत बिगड़ने पर पुराना भोजपुर स्...