मधुबनी, दिसम्बर 6 -- हरलाखी,एक संवाददाता। कलना गांव में शुक्रवार की रात एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृत महिला की पहचान दिगंबर यादव की 28 वर्षीय पत्नी पुनिता देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मृत महिला के मायके वालों ने दी है। महिला के गले में चोट के निशान है। लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सत्यता सामने आ सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...