कटिहार, जून 14 -- फलका (प्रतिनिधि)। पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा गांव में गुरुवार देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत और उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी की हालत गंभीर होने का मामला सामने आया है। मृतका पल्लवी कुमारी (22 वर्ष) की मां प्रेमलता देवी ने दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप मृतका के पति लक्की मंडल समेत छह लोगों पर लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पल्लवी और उसकी बेटी को संभावित रूप से जहरीला पदार्थ दिया गया, जिससे महिला की मौत हो गई, जबकि बच्ची को गंभीर हालत में पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतका की मां प्रेमलता देवी, निवासी नघरह जोनिया (...