गढ़वा, फरवरी 20 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत रजदहवा नदी के पास मंगलवार देर शाम एक खेत में संदेहास्पद परिस्थिति में एक युवक का शव पाया गया। मृतक युवक की पहचान ढेकुलिया टोला निवासी 45 वर्षीय शंभू सिंह के रूप में हुई। शंभू सिंह अविवाहित था। अपने मामा गरीबा सिंह के घर पर बचपन से रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। वह मंगलवार शाम को अपने काम से लौटते वक्त रजदहवा नदी के किनारे स्थित खेत में मृत पाया गया। ग्रामीणों ने उसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। उसके बाद एसआई दिनेश कुमार सिंह और परवेज आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को परिजनों के सहयोग से उठवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर भेजा। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस माम...