कटिहार, नवम्बर 28 -- आजमनगर एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतल मनी पंचायत के माराडांगी गांव स्थित एक नव विवाहिता की लाश उसके घर में संदेहास्पद स्थित में फंदे से लटकी हुई मिली है। हालांकि मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर पहले लाठी व डंडा से मारपीट करने और फिर हत्या करने के बाद फंदे से लटकाने की बात पुलिस से कही है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है। शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप मृतका की अंसरी खातून ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 6 महीना पूर्व बेटी की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के तहत सालमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवरामपुर गांव में हुई थी। शा...