सीवान, फरवरी 12 -- सीवान, न.प्र.। महादेवा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में एक छात्र की मौत हो गयी। मृत छात्र गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र के मुरार बतरहा निवासी बृज बिहारी सिंह का पुत्र अंकित बताया गया है। बाद में किसी ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुट गयी है। महादेवा थानेदार ने बताया कि मालवीय नगर के निजी छात्रावास में एक छात्र की मौत की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो आसपास के छात्रों ने बताया कि अंकित कुमार बारहवीं कक्षा का छात्र था और छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था। मंगलवार को कमरा बंद कर वह फंदे से लटक गया था, इस दौरान इसकी मौत हो गयी थी। काफी देर बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो संदेह के आधार पर उसे आवाज दी गयी। लेकिन कुछ भी जब...