सीवान, जुलाई 31 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। धनौती थाना क्षेत्र के मकरियार गांव में मंगलवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी। मृत महिला स्थानीय निवासी राजा अंसारी की 26 वर्षीय पत्नी अफरीन परवीन बतायी जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि गोपालगंज जिले की अफरीन परवीन की शादी मकरियार के राजा अंसारी के साथ हुई थी। मंगलवार को अचानक अफरीन परवीन की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। इधर, बाद में इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आयी। इस घटना को लेकर गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। लोगों में चर्चा यह भी है कि यह हत्या है ...