कटिहार, दिसम्बर 9 -- आजमनगर एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गायघट्टा गांव स्थित मदरसा सगेरिया के एक कमरे में मिला एक प्रवासी मजदूर की फंदे से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मनरेगा योजना के तहत हो रहे खेल मैदान निर्माण कार्य में पेंटिंग कार्य हेतु लगाए गए उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की लाश मदरसा सगेरिया गाय घाटा भवन के अंदर एक कमरे में फंदे में लटकती लाश मिली है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बदांयु जिले के ओमपाल के 21 वर्षीय बेटा गंगाधर के रूप में किया ग...