कटिहार, सितम्बर 6 -- कदवा, एक संवाददाता। कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनैली पूर्णिया मुख्य पीडब्ल्यूडी पथ पर चपरघट च चौक के समीप सुबह लगभग सात बजे 70 वर्षीय वृद्ध महिला का शव देखा गया। स्थानीय लोगों द्वारा महिला की पहचान कुर्सेल पंचायत के कचौरा गांव निवासी बैजनाथ मंडल की 70 वर्षीय वृद्ध पत्नी परमिला देवी के रूप में की गई। शव का सिर फटा हुआ था। ग्रामीणों द्वारा शव सड़क पर होने की सूचना मृत महिला के परिजनों को एवं कदवा पुलिस को दी गई। सूचना पर परिजन व कदवा पुलिस दोनों घटनास्थल पर पहुंचे। जहां कुछ लोगों का मानना था की महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। कुछ लोगों का मानना था कि सड़क पर गिरकर उनकी मौत हुई है। घटना के बाबत जानकारी देते हुए मृत महिला का भतीजा वरुण मंडल ने बताया घटना कैसे हुई पता नहीं है परंतु परिजनों द्वारा शव को घर लाकर हिंदू...