महाराजगंज, सितम्बर 12 -- सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा कस्बे के बीजापार में गुरुवार को एक बुर्जु महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीजापार के असमन टोला निवासिनी कुसुमा देवी (60) अपनी इकलौती बेटी सीमा के साथ अपने घर में रहती थी। सीमा का कहना है कि कुसुमा देवी सुबह में खेत की ओर गई थीं। कुछ देर बाद घर आईं तो आंगन में गिर गईं और उनकी मौत हो गई। जबकि कुसुमा देवी की बड़ी बहन इसरावती देवी व मोहल्ले के लोगों ने इसको लेकर संदेह जताया। इस संदर्भ मे प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...