मधुबनी, सितम्बर 24 -- हरलाखी,एक संवाददाता। बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत इजोत गांव के पास मंगलवार रात सड़क किनारे एक अधेड़ बाइक सवार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजन को घटना की सूचना तब हुई जब कई बार फोन करने पर एक राहगीर ने मृतक की जेब से मोबाइल लेकर बताया कि बाइक सवार व्यक्ति सड़क किनारे मृत पड़ा है। इतना सुनते ही परिजन लोग दौड़े-दौड़े घटना स्थल पर पहुंचे और बासोपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस से बासोपट्टी सीएचसी लाया वहां अस्पताल के चिकित्सक ने जांच-पड़ताल कर मृत बताया। मृतक कि पहचान इजोत गांव निवासी 53 वर्षीय कैलाश साह के रूप में हुई है। बासोपट्टी थानाध्यक्ष विकास कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई मुन्ना कुमार सिंह और सुशील कुमार मौके पर पहुंच कागजी प्रक्रिया...