चतरा, अगस्त 21 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज पुलिस के द्वारा बुधवार को नवाडीह पंचायत के ईमालिया टाड़ बाजार के एक झोपड़ी से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक व्यक्ति की पहचान डाहा पंचायत के बेला गांव के 55 वर्षीय अंतू यादव के रूप में किया गया है। बुधवार की सुबह शौच जा रहे ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ा। जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना से संबंधित जानकारी लिया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया। मृतक के पुत्र पिंटू यादव ने बताया कि मेरे पिता अंतु यादव मंगलवार को दोपहर 12 बजे खेती देखने के लिए घर से निकले थे। जब देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन में जुट गए। लेकिन कही कुछ पता नहीं चल पाया। ग्रामीनो के द्वारा बुधवार की स...