बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- संदेहास्पद स्थिति में बच्ची की मौत, जांच जुटी पुलिस शेखोपुरसराय, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रेमचंद बिगहा में एक सौतेली मां एवं पिता पर अपनी ही बेटी को जान से मारने का आरोप लगा है। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह प्रेमचंद बिगहा गांव से किसी व्यक्ति द्वारा 112 डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने गांव जाकर छानबीन की तो पता चला कि जीतू चौधरी की आठ वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की मौत हो गई है। परिजन शव को दफनाने के लिए श्मशान घाट जाने की तैयारी में थे। पुलिस द्वारा परिजन और ग्रामीणों से पूछताछ की गयी। ग्रामीण और परिजन ने बताया कि डायरिया के कारण बच्ची की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा भेजा गया है । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्र...