गिरडीह, नवम्बर 26 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के सिरसाय पंचायत में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब बुढ़वा आहार तालाब से 21 नवंबर से लापता सिरसाय निवासी शंकर राय पिता सत्यनारायण राय (उम्र 42 वर्ष) का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। ग्रामीणों के साथ-साथ परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक शंकर राय खेती-बारी एवं मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। करीब 10 वर्ष पूर्व उनकी पत्नी का निधन हो चुका था। मृत्यु के बाद उनकी दो पुत्रियों, एक पुत्र व एक अविवाहित पुत्री के सर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है, जिससे परिवार पूरी तरह निराशा और गहरे सदमे में है। घटना की सूचना पर धनवार थाना की पुलिस त्वरित रुप से घटनास्थल पर पहुंची और शव...