पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- केनगर, एक संवाददाता। गणेशपुर पंचायत के बैरगाछी भोला पासवान शास्त्री टोला में 30 वर्षीय विवाहिता जूली देवी की संदेहास्पद मौत मामले में घटना के तीसरे दिन पुलिस ने मुख्य आरोपी पति सेवल पासवान (32) को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मृतका के पिता हाट धनहरा निवासी चंदेश्वरी पासवान ने केनगर थाना में आवेदन देकर सिर्फ पति ही नहीं, बल्कि ससुराल के कुल छह लोगों को शक के घेरे में लिया है। आरोपितों में बागसेप्ती देवी, सुरेश पासवान, फूलो पासवान, पुतूल देवी, भुदनी देवी शामिल हैं। परिजनों का आरोप है कि नाती की जानकारी के आधार पर यह स्पष्ट है कि जूली की हत्या योजनाबद्ध ढंग से की गई। घटना के बाद से मृतका का ससुराल घर वीरान पड़ा है। किसी भी नामजद ...