लखीसराय, दिसम्बर 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगढ़चौक पीएचसी अंतर्गत बरतारा गांव में मंगलवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके भारती के नेतृत्व में आईडीपीएस एकीकृत रोग निगरानी की टीम पल्स पोलियो के संदेहास्पद पीड़ित बच्चा का उनके घर जाकर स्वास्थ्य जांच किया। जिसमें बच्चा पूरी तरह स्वस्थ पाया गया है। जिला महामारी पदाधिकारी डॉ जुली कुमारी ने बताया कि डब्ल्यूएचओ सहयोग से 6 माह पूर्व बरतारा गांव निवासी मो कमाल के 8 वर्षीय पुत्र मो बेलाल सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजा गया था। जिसका रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया था। जांच रिपोर्ट के बाद पीड़ित को स्वयं सदर अस्पताल पहुंचकर अपना जांच करना था। हालांकि पीड़ित अस्पताल आने के लिए तैयार नहीं था। उसके बाद आईडीपीएस की टीम स्वयं जांच के लिए उनके घर पहुंचा था। जूली ने बताया कि लगभग 6 माह पूर्व स्वा...