देवघर, सितम्बर 13 -- पालोजोरी। पालोजोरी थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के रहने वाले आशीष मरांडी की पत्नी अलबिना सोरेन की मौत गुरुवार दोपहर संदेहास्पद अवस्था में गई। ससुराल पक्ष की माने तो उसने घर के अंदर फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली है, जबकि मायके पक्ष की ओर से मृतका के पिता कृष्णा सोरेन ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की मौत ससुराल पक्ष की प्रताड़ना के कारण हुई है। मृतका के पिता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है अलबिना सोरेन की शादी 7 माह पूर्व ही आशीष मरांडी के साथ हुई थी। मृतका के पिता ने थाने में दिए आवेदन में जिक्र किया है गुरुवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे उसकी बेटी ने फोन कर कहा था कि ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं, इसलिए वह मायका जाना चाहती है। उसके बाद पिता ने अपने दामाद आशीष को फोन कर कहा कि वह उसक...