नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- सुप्रीम कोर्ट ने अरबपति भाई नितिन और चेतन संदेसरा के खिलाफ आपराधिक आरोप हटाने पर सहमति जताई है, बशर्ते उन्हें 1.6 अरब डॉलर के बैंक धोखाधड़ी मामले में अपनी बकाया राशि का एक तिहाई भुगतान करना होगा। दवा, ऊर्जा समेत कई अन्य उद्योगों से जुड़ी कंपनियों का संचालन करने वाले संदेसरा बंधुओं पर देश के विभिन्न बैंकों से लिए गए ऋण न चुकाने के आरोप हैं। दोनों 2017 में अल्बानियाई पासपोर्ट पर विदेश भाग गए थे। हालांकि, उन्होंने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। मामले से जुड़ा सुप्रीम कोर्ट का आदेश शुक्रवार को उसकी वेबसाइट पर अपलोड हुआ। आदेश में संदेसरा बंधुओं के वकील मुकुल रोहतगी के हवाले से कहा गया है कि समझौते के तहत वे 570 मिलियन डॉलर (लगभग 4750 करोड़ रुपये) का भुगतान करने को तैयार हैं। कोर्ट ने इसके लिए 17 दिसंबर की समय सीमा नि...