जयप्रकाश सिंह, सितम्बर 24 -- बिहार चुनाव: आरा जिला मुख्यालय से सटे संदेश विधानसभा क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा सोन नदी से सटा है। वर्ष 2008 में बदले परिसीमन के बाद कोईलवर प्रखंड की सात ग्राम पंचायत समेत नगर पंचायत बड़हरा से कटकर संदेश विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा बनी। तब गड़हनी प्रखंड के कुछ हिस्से जो संदेश से अलग अगिआंव का हिस्सा बन गए थे। शुरुआती दौर में मजबूत रही कांग्रेस को यहां 1980 के बाद जीत नहीं मिली है। पहले कांग्रेसी रहे सोनाधारी सिंह ने 1985 में लोक दल के टिकट पर चुनाव जीत दर्ज की और 1990 में जनता दल के टिकट पर जीत हासिल कर मंत्री बने। इसके बाद से संदेश राजद और लालू यादव के लिए जिले की सुरक्षित सीट बनकर रह गयी। हालांकि, अपनों की सेंधमारी में लालू यादव के प्रत्याशी को बीच-बीच में हार भी झेलनी पड़ी। 1995 में जनता दल के प्रत्याशी रहे सो...