आरा, सितम्बर 9 -- आरा, एक संवाददाता। डीएम के निर्देश पर आरा सदर एसडीओ ने 192-संदेश विधानसभा क्षेत्र के कोईलवर प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अगले दो दिनों में अपने-अपने क्षेत्र के सभी बूथों का संयुक्त निरीक्षण करेंगे। बूथ निरीक्षण के दौरान संबंधित बीएलओ भी उनके साथ रहेंगे। साथ ही न्यूनतम आश्वस्त सुविधा से संबंधित प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर एक प्रति एईआरओ को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने सेक्टर के तहत आने वाले सभी बूथों का नक्शा तैयार करने और जहां नए बूथ बनाए गए हैं, उनके व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। बैठक में बीडीओ व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस...