जहानाबाद, अगस्त 27 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को तेजस्वी संदेश रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऊक्त रथ का निर्माण छात्र राजद के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव के द्वारा किया गया है। इस मौके पर सांसद ने कहा कि ये रथ तेजस्वी यादव के वादों को जनता को बताने के लिए और उनके बिहार को प्रगति की ओर बढ़ाने की सोच को जनता तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है। जिस प्रकार से नीतीश कुमार की सरकार आज तेजस्वी यादव जी के योजनाओं का नकल कर रहे है उससे ये प्रतीत होता है कि नीतीश कुमार के पास आज अपना कोई विजन नहीं है।। छात्र राजद के जिलाध्यक्ष शैलेश यादव ने बताया कि इस रथ के माध्यम से बतौर कार्यकर्ता हमलोग अपने नेता तेजस्वी यादव के वादों के साथ माई बहिन मान योजना का रजिस्ट्रेशन और रोजगार का रजिस्ट्रेशन भी करवाने का कार्य करेंगे...