आरा, अक्टूबर 28 -- -इस विधानसभा में कोई भी बड़ी योजना का नहीं आना यहां के वर्तमान प्रतिनिधि की विफलता कोईलवर, एक संवाददाता। संदेश विधानसभा के राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी राधाचरण साह के समर्थन में मंगलवार को चांदी बाजार पर जनसभा का आयोजन हुआ। अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की और संचालन रालोमो नेता जागा कुशवाहा व शम्भू सोनी ने किया। रालोमो अध्यक्ष सह सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन के लोग काम नहीं सिर्फ बकवास करते हैं, जबकि एनडीए विकास की बात करता है। एनडीए में कोई जात-पात नहीं है। इसमें सबका साथ सबका विकास की बात होती है। उन्होंने कहा कि संदेश विधानसभा में सरकारी स्नातकोत्तर कॉलेज नहीं है। यहां के एनडीए प्रत्याशी राधाचरण साहवको जिताएं। जीतने के बाद यहां कॉलेज खोलने का काम करेंगे। हम भरपूर मदद करेंगे। विपक्ष पर हमला करते ह...