आरा, नवम्बर 15 -- कहा-20 सालों से एक ही परिवार का रहा कब्जा, जिले में सबसे कम विकास इसी इलाके में हुआ आरा। संदेश के नवनिर्वाचित विधायक राधाचरण साह ने कहा कि वे इस इलाके का समुचित विकास करेंगे। जिले में सबसे कम विकास संदेश विधानसभा क्षेत्र में ही हुआ है। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी यहां के लोगों को अपेक्षाकृत कम मिला है। यह इलाका 20 सालों तक एक परिवार के कब्जे में रहा है। दो बार बिजयेंद्र यादव विधायक रहे। एक बार उनके भाई अरुण यादव और फिर अरुण यादव की पत्नी किरण देवी विधायक रहीं। जब हम शुरू में संदेश पहुंचे तो लोगों ने कहा कि यहां परिवर्तन करना है। अब परिवर्तन हो गया है तो यहां का विकास किया जायेगा। डेढ़ुआं सिंचाई परियोजना के लिए सौ करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बन गया है। इसे जल्द शुरू कराने का प्रयास करेंगे। इससे इलाके में सिंचाई की समस्य...