चम्पावत, जून 11 -- चम्पावत में एडीएम जयवर्धन शर्मा ने मानसून सीजन को देखते हुए अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों का चिन्हिकरण के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन की तैयारी को लेकर हुई बैठक में उन्होंने डेंजर जोन में संकेतक लगाने को कहा। कलक्ट्रेट में बुधवार को एडीएम ने आपदा प्रबंधन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने मानसून सत्र में संभावित भूस्खलन, बाढ़, नदी कटाव, सड़क अवरोध व अन्य आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों चिन्हिकरण करने को कहा। सभी तहसीलों में बनाए गए कंट्रोल रूम को 24 घंटे क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। साथ ही आपदा का पूर्वाभ्यास करने को कहा। एडीएम ने जेसीबी ऑपरेटरों की सूची और वर्तमान तैनाती की स्थिति अपडेट करने को कहा। उन्होंने एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के साथ समंवय बनाने के निर्देश दिए। नदियों के जल स्तर में बढ़ोत्त...