मेरठ, नवम्बर 20 -- सरधना क्षेत्र के छबड़िया गांव में 17 अप्रैल 2022 को हुए संदीप हत्याकांड में बुधवार को स्पेशल जज ईसी एक्ट की कोर्ट ने छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सातवीं महिला आरोपी की फाइल अलग है और कोर्ट में अलग से सुनवाई चल रही है। इस मामले में पुलिस और अभियोजन की मजबूत पैरवी के चलते सजा हुई है। सरधना के छबड़िया गांव में 17 अप्रैल 2022 को महिपाल सिंह के घर पर कुछ लोगों ने हमला किया था। इस हमले में महिपाल सिंह के बेटे संदीप और प्रदीप समेत कई लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया था। उपचार के दौरान संदीप की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में बलवा, धमकी, हमला और कत्ल की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए ओमबीर, सतेंद्र उर्फ पिंटू, जितेंद्र उर्फ पिंक, अमनदीप उर्फ अंचित, सैंदर कौर, उर्मिला और प्रीति समेत सात को आरोप...