गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय खेल मैदान पर गोरखपुर फुटबॉल संघ के तत्वावधान में गोरखपुर नाक आऊट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को छठवें दिन खेले गए मुकाबले में संदीप स्पोर्टिंग पीपीगंज ने गौतम स्पोर्टिंग को टाईब्रेकर में 6-5 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। गौतम स्पोर्टिंग और संदीप स्पोर्टिंग पीपीगंज के मध्य संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। निर्धारित अवधि में दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रही। मैंच को निर्णायक रूप देने के लिए टाइ ब्रेकर का सहारा लिया गया, जिसमें दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर रही। अंत में संदीप स्पोर्टिंग पीपीगंज ने 6-5 से मैच जीत कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। मुख्य अतिथि संदीप सिंह श्रीनेत रहे। मैच के निर्णायक भूआल प्रसाद, रतन सिंह, अमरनाथ और...