गाज़ियाबाद, मई 2 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नौवें संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ चार मई को होगा। नेहरू नगर में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सचिव राजेंद्र चौधरी ने बताया कि नौवें संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट चार से 25 मई तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दिल्ली एनसीआर की 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह क्रिकेट टूर्नामेंट लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट यूपीसीए से पंजीकृत है और इसमें अंपायर भी यूपीसीए द्वारा नामित होंगे। सभी 12 टीमें को चार पूल में रखा गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच डे नाइट होगा। प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में पूर्व रणजी खिलाड़ी विश्वजीत सिंह, प्रवीण त्यागी, विपुल अग्रवाल, पंकज त्...