मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को कई अधिकारियों की तैनाती और तबादला किया है। इसके तहत संदीप शेखर प्रियदर्शी प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव बनाए गए हैं। ये मुजफ्फरपुर के ही मूल निवासी हैं और पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। वहीं, धनंजय कुमार को अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है। ये सीवान के मूल निवासी हैं और पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। इनके अलावा अरुण कुमार जो सहरसा के मूल निवासी हैं और किशनगंज में जिला परिवहन पदधिकारी के रूप में तैनात थे, उन्हें अब तिरहुत का क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पदाधिकारी बनाया गया है। मुंगेर तारापुर के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शालिग्राम सिंह को मुजफ्फरपुर का भू अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं डुमराव बक्सर के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण...