सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी संदीप कुमार वरुण पुत्र रामलखन ने कबड्डी के मैदान में बड़ा मुकाम हासिल किया है। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) में अवध रामदूत कबड्डी टीम ने उन्हें डी श्रेणी में 25 हजार रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। प्रतिष्ठित यूपी कबड्डी लीग आगामी 25 दिसंबर से नोएडा में आयोजित होगी। इसमें प्रदेश की 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें लखनऊ लायंस, पूर्वांचल पैंथर्स, अवध रामदूत, काशी किंग, गज़ब गाजियाबाद, नोएडा निंजा समेत अन्य टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में चयनित होकर संदीप ने न केवल अपने गांव सिकटा, बल्कि पूरे भनवापुर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। संदीप बचपन से ही कबड्डी के प्रति समर्पित रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किय...