हल्द्वानी, अगस्त 8 -- हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने संदीप भैंसोड़ा को संगठन में अहम जिम्मेदारी देते हुए कुमाऊं संगठन मंत्री मनोनीत किया है। संदीप भैसोड़ा के मनोनयन पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भट्ट, महामंत्री राजकुमार केसरवानी, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष हिमांशु मेर, युवा इकाई प्रदेश प्रभारी आफताब हुसैन समेत अनेक पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वागत किया। संदीप भैंसोड़ा ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन और व्यापारी हित में कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...