आगरा, जनवरी 10 -- दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 13 से 15 जनवरी तक 39वीं सबजूनियर क्योरुगी और 14वीं सबजूनियर पूमसे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में आगरा के संदीप कुमार को टेक्निकल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव देवेन्द्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि संदीप कुमार ऑल सेंट्स स्कूल शमसाबाद रोड में ताइक्वांडो कोच के रूप में कार्यरत हैं। वह विभिन्न राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं। संदीप कुमार की नियुक्ति पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बंसल ने हर्ष जताया। ऑल सेंट्स स्कूल के निदेशक त्रिलोक सिंह राणा और युवराज सिंह राणा ने भी खुशी व्यक्त की। प्रधानाचार्य योगेश उपाध्याय और उप प्रधानाचार्य आनंद सिंह ...